छत्तीसगढ़ महिमा मस्तूरी।15 अप्रैल 2022,
जिले बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी मुख्यालय में जगह-जगह डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
डॉ.भीमराव अंबेडकर के मानने वाले भीम प्रेमियों ने बाजे गाजे डीजे के धुन के साथ मस्तूरी जयराम नगर मोड़ के पास डॉ अंबेडकर चौक से रैली निकाल कर चकरबेड़हा,मल्हार,पचपेड़ी होते हुए ग्राम पंचायत हरदी के आश्रित ग्राम गोबरी में बीच बाजार चौक में संविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा को पूरे ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ स्थापित किया। वहीं ग्राम पंचायत भुरकुंडा में भी युवाओं ने केक काटकर तथा पचपेड़ी के गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने डॉ अंबेडकर जयंती मनाई। बाबा साहब का मूर्ति अनावरण उनके जन्म जयंती 14 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ। जिसमे बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस रतनलाल डांगी के साथ क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। डॉ अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे जनपद पंचायत सी.ई.ओ.कुमार सिंह लहरें ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित रहो,संगठित रहो,संघर्ष करो,के नारे को विस्तार स्वरूप बताते हुए लोगों को उनके मूल मंत्र पर चलने की बात कही। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि बाबा साहब डॉ अंबेडकर का मुख्य उद्देश्य था की लोग शिक्षित रहें और अपने बच्चों को भी शिक्षित रखें इस मूल मंत्र को हमे अपने जीवन में उतारना चाहिए और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साथ में कानून का भी जानकारी रखने की बात लोगों से कहते हुए अपने उद्बोधन में दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव,सरपंच हरदी इं.दीपक बंजारे, सरपंच कोकड़ी हेतराम टांडे, सचिव राहुल सक्सेना,मिनीमाता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखराम खूटें,सजग युवा समिति के अध्यक्ष प्रीतम मार्शल,जनपद सदस्य शीला अशोक दिनकर,रामप्रकाश भैंना सरपंच,ACC से सुशांत नायक,लक्ष्मी कांत, रामगोपाल भार्गव, सुभाष कुमार टंडन,मन्नू कुर्रे, डीस।पाल कुर्रे,सुरेन्द्र रात्रे,रमेश सूर्यकांत आदि लोग अधिक संख्या में मौजूद रहे थे।