छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 14 अप्रैल 2022, जिले जांजगीर चांपा के जैजैपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओडेकेरा में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने बाबा साहब की अदमकद प्रतिमा में माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना करते उन्हे नमन किया। डॉ चन्द्राकर ने बताया बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को आजदी एवं लोगो के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़के भारत देश को आजादी दिलाई। 26 जनवरी 1950 को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का गठन व निर्माण किया। डॉ भीमराव अंबेडकर ने अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग को हक़ और अधिकार सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाई है।
उन्होंने कहा कि मैं महापुरुष को दिल की गहराई से प्रणाम व नमन करता हूँ। इसी बीच उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञान चन्द्रा,विजय चन्द्रा सरपंच प्रतिनिधि भातमाहुल,अनिल रत्थुराम चन्द्रा प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,गौरी लाल साहू,कौशिक चन्द्रा,अनिल कुमार , विकास कुमार,दीपक कुमार,हीरालाल, रोशन कुमार, राकेश कुमार,रानू कुमार,विशाल कुमार,दीपक कुमार के साथ पूजा अर्चना कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण की गई जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे सैकड़ो से अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे थे।