छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 12 अप्रैल 2022, भुनेश्वर शोभाराम बघेल विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग. की अनुशंसा पर डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से निम्नांकित कार्यों की स्वीकृति मिली - जामरी से हरनसिंधी मार्ग पर जामरी नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण लागत राशि रू. 450.00 लाख, राजनांदगांव कवर्धा मार्ग के किमी 20/6 पर विद्यमान गोपालपुर नाला पुल के स्थान पर नवीन पुल का निर्माण लागत राशि रू. 300.00 लाख, बोटेपार खजरी 50 किमी में नया डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित लागत राशि रू. -200.00 लाख, छपारा पहुंच मार्ग का उन्नयन कार्य लंबाई 1.00 किमी लागत राशि रू. 100.00 लाख, गोपालपुर से गिधवा मार्ग लं. 2.00 किमी का डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित लागत राशि रू. 200.00 लाख, ग्राम भेण्डरवानी से बिहावबोड़ तक डामरीकृत सड़क निर्माण लंबाई 2.10 किमी पुल पुलिया सहित लागत राशि रू.190.00 लाख, गोपालपुर घुमका मार्ग का चौड़ीकरण मार्ग लंबाई 3.80 किमी पुल पुलिया सहित लागत राशि रू. 300.00 लाख,घुमका पटेवा मुख्य मार्ग से दर्रा पहुंच मार्ग लंबाई 1.00 किमी में डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित लागत राशि रू. 100.00 लाख, बहेराभाठा से मालाडबरी मार्ग का निर्माण पुल वुलिया सहित लंबाई 2.50 किमी लागत राशि रू. 200.00 लाख,मुख्य मार्ग से बेस कैम्प कन्हारगांव पहुंच मार्ग लंबाई 12.00 किमी लागत राशि रू. 100.00 लाख,परसबोड़ से बिहावबोड़,जराही मार्ग 3. 50 किमी में नया डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित राशि रू. 300.00 लाख,तिलई से शिकारटोला बोईरडीह, परेवाडीह मार्ग लंबाई 5.00 किमी में नया डामरीकरण कार्य पुल पुलिया सहित लागत राशि रू. 400.00 लाख रुपए की लोक निर्माण विभाग से आवागमन की सुविधाएं को लेकर विशेष पहल की गई हैं। जिनसे आस पास क्षेत्र ग्रामीण जनों व राहगीरों छात्र छात्राओं को दुर्गम मार्ग से मुक्ति मिलेगा और उन्हे सुगम मार्ग पर चलने से कोई परेशानी नहीं होगी। जहां पथ हैं वहां प्रगति हैं जिनसे क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू, क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री बघेल के निज सहायक रामजी साहू ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अनुशंसा से डोंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र में आवागमन की सुविधाएं को लेकर विशेष ध्यान करने पर पक्की सड़क,पुलिया निर्माण विकास कार्य लोक निर्माण विभाग से बजट में उक्त निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई हैं। निरंतर श्री बघेल द्वारा अपने क्षेत्र में आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष पहल कर विकास को गति प्रदान किया जाता रहा हैं। जिनके कार्यों से क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त हैं।