छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 13 अप्रैल 2022,
इन दिनों सूरज की गर्मी आग उगलने वाली है और पानी की समस्या आम बात है परंतु नया रायपुर स्मार्ट सिटी में पेयजल की अव्यवस्था और पानी की गुणवत्ता में कमी के साथ - साथ नया रायपुर के रहवासियों से NRDA वसूल रही है भारी भरकम मोटी रकम और कैम्पस चार्ज के नाम पर रहवासियों से मोटी रकम वसूली कर रहे है।
भारी भरकम कैम्पस चार्ज समाप्त करने व पानी का बिल नया रायपुर में पुरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दर पर NRDA पानी की बिल भेज रही है।
पानी की गुणवत्ता की बात करे तो नया रायपुर में कुछ महीनों से इतनी गंदी और बदबूदार पानी की सप्लाई कर रहे है जो तीसरे मंजिल तक भी नही पहुँच पा रहे है और न ही पानी चालू करने की कोई सही समय सीमा है।
नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत नवागांव खपरी सरपंच सुजीत घिदौड़े को कर्मचारियों एवं रहवासियों ने समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने nrda अध्यक्ष आर पी मण्डल को इस विषय से अवगत कराना चाहा तो उन्होंने फोन से कई बार सम्पर्क किया परन्तु कोई जवाब नही मिलने पर मजबूरन अचानक उनके निवास सेक्टर 17 में 70 - 80 शिकायातकर्ताओं के साथ जा पहुंचे। जहां श्री मण्डल अपने बंगले के बाहर आ कर अगली सुबह 11 बजे कार्यालय में इन विषयों पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।