छत्तीसगढ़ महिमा बिल्हा। 13 अप्रैल 2022,
जिले बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र बिल्हा अंतर्गत आने ग्राम पंचायत बोड़सरा धाम में प्रति वर्ष के भांति त्रिदिवसीय वार्षिक भव्य संत समागम गुरू दर्शन मेला 6 से 8 अप्रैल तक आयोजित किया गया था।
मेले के अंतिम दिन शूरवीर महान प्रतापी राजा धर्मगुरु बालक दास साहेब के कर्मभूमि राजवाड़ा बोड़सरा बाड़ा के सामने सेतखाम में धर्मगुरु बालदास साहेब के द्वारा पालो चढ़ाया गया। उन्होंने बोड़सरा बाड़ा में मत्था टेक जल्द ही बोड़सरा बाड़ा को मुक्त कराने का संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी से आशीर्वाद ले मंदिर व गुरूगद्दी की पूजा अर्चना किया।
जोड़ा जैतखाम में सत्य,अहिंसा एवं शांति के प्रतीक स्वरूप सफेद पालो युवराज गुरु खुशवंत साहेब,गुरु सौरभ साहेब के हाथों से पालो चढ़ाया। मुख्य मंदिर गुरूद्वारा में गुरु सोमेश बाबा व गुरु नसी साहेब के द्वारा पालो चढ़ाया गया। राजा धर्मगुरु बालकदास बाबा जी की पूजा अर्चना कर उनके सद विचारों सतोपदेश अमृत वाणी को आत्मसात करने और विश्व शांति की स्थापना करने का संकल्प लिया गया। समाज को हक अधिकार मान सम्मान दिलाने वाले संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी, संत गुरू अमरदास बाबा जी, शूरवीर बलिदानी राजागुरू बालक दास बाबा जी बताएं सत मार्ग में चलने और समाज को शिक्षा संगठन के साथ विकास कार्यों में सफलता हासिल करने पर जोर दिया गया।
संत समागम गुरुदर्शन मेले में देशभर के विभिन्न स्थानों से संत समाज जनों ने लाखों से अधिक संख्या में पहुंच कर बोड़सरा बाड़ा में मत्था टेक कर राजागुरु बालक दास बाबा का आशीर्वाद लिया। संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों श्रोताओं को निशुल्क सतनाम प्रसादी का वितरण कर बोड़सरा बाड़ा मुक्त कराने की प्रार्थना की गई। जिसमें सतनामी समाज के वरिष्ठ नागरिक गण राजमहंत,जिला महंत, तहसील महंत भंडारी,साटीदार,समाज सेवक,प्रवक्ता, लोक पंथी नृत्य कलाकार उपस्थित रहे थे।