छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 20 मार्च 2022,
कोसीर मुख्यालय में सामाजिक संगठन आदर्श नवयुवक कल्याण समिति द्वारा विगत दिनों 27 फरवरी 2022 को ज्ञान - विज्ञान परीक्षा आयोजित किया गया था।
जिसमें यज्ञेय - वैभव परीक्षा में सम्मिलित हुए थे आज 20 मार्च को सम्मान समारोह रखा गया इस समारोह में यज्ञेय - वैभव - भावेश भी शामिल हुए। वैभव को पांचवा स्थान मिला समारोह में यज्ञेय - वैभव - भावेश सारंगढ विधाय श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि सुश्री कामदा जोल्हे पूर्व विधायक सारंगढ, सारंगढ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा के हाथों अपना पुरष्कार लिए।
यज्ञेय - वैभव - भावेश के साथ उनके दीदी आचार्या श्रीमती गोमती राव सरस्वती शिशु मंदिर कोसीर, उनके माता पिता लक्ष्मी नारायण लहरे, श्रीमती
तुलसी लहरे सम्मान समारोह में उपस्थित रहे थे।