नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को रजादेवरी पुलिस ने की गई गिरफ्तार।

नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को रजादेवरी पुलिस ने की गई गिरफ्तार।
 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 20 मार्च 2022, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले बलौदाबाजार में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में तत्परता पूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनुप पाजपेयी के मार्गदर्शन में किशोर सोनी थाना प्रभारी राजादेवरी के द्वारा टीम गठित कर बलौदाबाजार साइबर टीम की मदद से थाना राजादेवरी के अपराध क्रमांक 25/ 2021 धारा 363 366 506 294 323 34 376 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट के आरोपी लंबे समय से फरार चरन सिंह नेताम पिता दुबे सिंह नेताम उम्र 27 वर्ष साकिन त्रिकुटी चांदन थाना राजादेवरी को एस.व्ही.के.पोल्ट्री फॉर्म थाना देंकनिकोत्ताई तमिलनाडु से बरामद कर विगत दिनों 18 मार्च 2022 को 13.00 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक के.आर.कुर्रे, आरक्षक 305 धनंजय देवांगन एवं साइबर सेल कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा।