27 मार्च को यादव समाज मस्तूरी का संगठन चुनाव की तैयारी बैठक संपन्न

27 मार्च को यादव समाज मस्तूरी का संगठन चुनाव की तैयारी बैठक संपन्न
       छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 22 मार्च 2022, छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज मस्तुरी का ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में अध्यक्ष नंदकुमार यादव के निवास में यादव समाज का बैठक आयोजित हुई। 
जिसमें मुख्य पदाधिकारी एवं संरक्षक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष,सलाहकार,प्रवक्ता और कार्यकारणी द्वारा आवश्यक बैठक रखी गई।
जिसमें 27 मार्च को झेरिया यादव समाज की प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में पंजिकृत आई कार्ड धारक यादव भईयों को अधिक से अधिक संख्या में ले जाने एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा हुआ।
 मस्तुरी ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार यादव ने कहा हमारे यादव समाज के लिए गौरव कि बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झेरिया यादव समाज के चुनावी महासम्मेलन में पहुंच रहे हैं। मैं अपने मस्तुरी ब्लाक एवं बिलासपुर जिला कि ओर से धन्यवाद देना चाहूंगा हमारे समाज के तीनो विधायक द्वारिकाधीश यादव खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव, देवेंद्र यादव विधायक भिलाई नगर, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण विकास प्राधिकरण छ.ग.,एवं राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी चंदन यादव,महिला एवं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य आशा संतोष यादव,छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगनीक यादव,राजू यादव एवं प्रदेश के पदाधिकारीयों सभी सामाजिक संगठन के साथ खड़े हैं और समाज के लिए संघर्ष कर रहा है। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि समाज का जो पंजीकृत सदस्य है वहीं इस चुनाव में वोट डाल सकता है। बिलासपुर जिला के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 17 एंव 18 में है मस्तुरी ब्लाक से सभी गाड़ी 27 मार्च को सुबह 6 बजे महासमुंद बिरकोनी चंडी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगा एवं आने जाने का संपूर्ण खर्च ब्लाक फंड से किया जायेगा। सर्वसम्मति,से यह निर्णय पदाधिकारीयों के द्वारा लिया गया।