मुख्य प्रवेशद्वार से तपो भूमि गिरौदपुरी धाम मेला में गुरू प्रियंका दीदी पदयात्रा कर धर्मगुरु विजय कुमार,गुरु रुद्र कुमार से ली आशीर्वाद

मुख्य प्रवेशद्वार से तपो भूमि गिरौदपुरी धाम मेला में गुरू प्रियंका दीदी पदयात्रा कर धर्मगुरु विजय कुमार,गुरु रुद्र कुमार से ली आशीर्वाद
      छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 13 मार्च 2022,विगत दिनों 8 मार्च को छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा गुरू दर्शन वार्षिक त्रिदिवसीय संत समागम मेला में गुरू विजय कुमार अध्यक्ष गुरू घासीदास सेवा समिति व गुरूगद्दी नशीन गिरौदपुरी धाम की सुपुत्री गुरु दीदी प्रियंका ने मुख्य प्रवेशद्वार से मुख्य मंदिर तपो भूमि तक पदयात्रा निकाल कर सैकड़ों संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की काफिला में जय सतनाम के जयकारा लगाती हुई पहुंची। पदयात्रा में जिलामहंत एवं सैकड़ों से अधिक संत समाज जन उपस्थित रहे। गिरौदपुरी धाम मेले के उपलक्ष्य में दूसरे दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में संत श्रद्धालु दर्शनार्थी पर्यटक गण संत बाबा गुरु घासीदास जी की आशीर्वाद लेने गुरूगद्दी जोड़ा जैतखाम में मांथा टेकने गिरौदपुरी धाम पहुंचे। जिस को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए। वही गिरौदपुरी मेले के दूसरे दिन लाखों से अधिक संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों ने गुरु दर्शन का लाभ लिया और धर्मगुरु विजय कुमार और गुरु रुद्र कुमार केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु दीदी प्रियंका के नेतृत्व में सैकड़ों संत समाज जन ने मुख्य द्वार से पदयात्रा करते हुए गुरु निवास पहुंचे जहां धर्मगुरु विजय कुमार और गुरु रुद्र कुमार का उन्होंने आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात गुरु दीदी प्रियंका ने मुख्य मंदिर तपो भूमि पहुंच कर परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की गुरूगद्दी जोड़ा जैतखाम की पूजा-अर्चना कर सुख - समृद्धि की कामना की। प्रति वर्ष यहां वार्षिक त्रिदिवसीय भव्य संत समागम गुरु दर्शन मेले का आयोजन किया जाता रहा है।
संत बाबा गुरु घासीदास ने सनातन धर्म के लिए “मनखे मनखे एक समान” का अमर सतनाम संदेश का नारा दिया था। समाज के लोग विभिन्न स्थानों से इस दिन बड़े उत्साह के साथ संत बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम में आवागमन करते हुए गुरू दर्शन का लाभ लेते रहे हैं। जगह-जगह पर गुरूगद्दी जैतखाम की पूजा अर्चना की जाती है। 
7 मार्च को प्रथम दिन मेला शुभारंभ होते ही सुबह से  गिरौदपुरी धाम में संत बाबा गुरु घासीदास के अनुयायी गुरुगद्दी जोड़ा जैतखाम में माथा टेक आशीर्वाद के लिए पहुंचने लगे थे