सरस्वती योजना के अंतर्गत 61 छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण समोंदा में की गई

सरस्वती योजना के अंतर्गत 61 छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण समोंदा में की गई 🚲🚲🚲
          छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 13 मार्च 2022, आरंग विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत समोदा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9 वी की 61 स्कूली छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण की गई। सरस्वती सायकल योजना की शुभारंभ होने से विद्यार्थियों के लिए योजना वरदान साबित हो रही है। 
घर से विद्यालय की दूरी अधिक होने और आर्थिक रुप से कमजोर होने से कई प्रतिभावान छात्राओं को स्कूल छोड़ना पड़ता था। निशुल्क सायकल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने जाने में सुविधा होगी। छात्राओं को तिलक लगाकर उनको पढ़ाई अच्छे से करने व परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं देते हुए सायकल वितरण जन प्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिक गण विद्यालय के शिक्षक प्राचार्य की उपस्थिति में की गई। जिसमें मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष आजूराम वंशे,जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू,सदस्य नारायण कुर्रे, युवा कांग्रेस महासचिव मोहेंद्र साहू,प्राचार्य टी.एल.वर्मा एवं समस्त स्टाफ व छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थी।