सभी वर्गो के हित में बजट पेश से खुशी की लहर दौड़ गई क्षेत्र के लोग श्री राय को धन्यवाद देने पहुंचे

सभी वर्गो के हित में बजट पेश से खुशी की लहर दौड़ गई क्षेत्र के लोग श्री राय को धन्यवाद देने पहुंचे
         छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 13 मार्च 2022, विधान सभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सभी वर्गो के हित में जो बजट पेश की गई जिसके कारण विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के सभी वर्गो में खुशी की लहर दौड़ गई है। चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के निज निवास बालपुर पहुंच कर अधिकारियों,कर्मचारियों,जन प्रतिनिधियो,शिक्षाकर्मियो, महिला समूहो,सरपंचो, कांग्रेस कार्यकर्ताओं,आमजनो के द्वारा सैंकडो से अधिक संख्या में आ कर पुष्प गुच्छ भेंट व माला अर्पित कर सभी ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित सभी जन समूह को क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने मिठाई खिला कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
उन्होंने क्षेत्र की आम जनता की दुख सुख में सहभागिता निभाते हुए क्षेत्र की विकास उत्थान कार्यों को लेकर हमेशा हर संभव प्रयास कर समस्याओं का समाधान करने जन समूह को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया।