दीपांजलि मनी राम पंकज सरपंच की पहल से ग्राम बया मूलभूत सुविधाएं विकास कार्यों में प्रगतिरत
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 22 फरवरी 2022, जिले बलौदाबाजार के तहसील, जनपद पंचायत, विकास खंड कसडोल अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बया विभिन्न गतिविधियों निर्माण विकास कार्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर अत्यंत पिछड़ा हुआ था। जहां श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज जब से नव निर्वाचित महिला सरपंच बनी हैं तब से अपने स्तर पर ग्राम पंचायत बया की विभिन्न जन समस्याओं मूलभूत सुविधाओं को लेकर आम जनता और ग्राम पंचायत की विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए तत्पर हैं।
उनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनहित कल्याणकारी योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत बया में निम्नांकित निर्माण विकास कार्य कराए गए हैं जिनको लेकर ग्राम पंचायत बया वासियों ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त हैं। बीहड़ वनांचल क्षेत्र बया विकास कार्यों में पिछड़ा हुआ था जिनको विकास की धारा पथ प्रगति उन्नति के राह पर ले जा रही हैं श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज की कार्य वनांचल क्षेत्र बया मुख्यालय ग्राम पंचायत की काबिले तारीफ किया जा रहा हैं।
ग्राम पंचायत बया में कराएं गए निर्माण विकास कार्य निम्नानुसार शामिल हैं।
पेय जल व्यवस्था हेतु कराएं गए कार्य
1.ऊपर पारा में बोर खनन, 2.पटपर पारा बाजार चौक में बोर खनन, 3.सौरा समाज भवन के बगल में बोर खनन,4. मांझा खोलकर पंचम घर के पास बोरिंग खनन, 5.जिला सहकारी बैंक के सामने हैंड पंप खनन,
6. मिरी स्कूल के बगल में हैंड पंप खनन, 7.सोसाइटी के बगल में हैंड पंप खनन, 8.प्राथमिक शाला पास में रनिंग वाटर,9. ग्राम पंचायत के पीछे रनिंग वाटर,10. हाई स्कूल में रनिंग वाटर,11. उप स्वास्थ्य केंद्र में रनिंग वाटर, 12.रनिंग वाटर सुलभ शौचालय में पेयजल व्यवस्था कराई गई हैं।
निर्माण विभिन्न निर्माण विकास कार्य - 1.डिपा पारा में सीसी रोड निर्माण कार्य, 2.स्कूल पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 3 चौथा पारा में सीसी रोड निर्माण कार्य, 4 नाली निर्माण कार्य नीम चौक तक, 4. मुक्तिधाम निर्माण,5. सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण कार्य बाजार चौक पास, 6.चेक डैम निर्माण कार्य प्रगति पर,
7.ठाकुर देव सेड निर्माण कार्य, 8.बाजार चौक में नंदी निर्माण कार्य, 9.मांझा खोल देव गुड़ी शेड निर्माण कार्य,
10.यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य स्वीकृत,
11, कूडादान भवन निर्माण कार्य स्वीकृत,
12. गौठान निर्माण कार्य स्वीकृत,13. स्टिक लाइट,
14.पटपर पारा से हाई स्कूल उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत,
ग्राम पंचायत बया में मनरेगा योजना अंतर्गत
कराएं गए कार्य - (1) डबरी निर्माण कार्य -
1.आत्माराम/ पंडित, 2. समारू/सुखवारीन,
3.पंचराम/रत्थू, 4. देतारी/सालिकराम,
(2) भूमि सुधार कार्य-
1.भामाबाई/नंदलाल, 2. नीलमणि/ शिवलाल, 3.गोपीराम/लाभो,
(3) तालाब गहरीकरण कार्य
1.पूरेना तालाब गहरीकरण एक हेक्टेयर में इमली पेड़ तरफ, 2.बांधा तालाब गहरीकरण कार्य, 3.नया तालाब निर्माण कार्य डिपरा पारा में,
4.नया तालाब निर्माण कटेल खार में,
(4) नाला सफाई कार्य पनखती से नीलगिरी तक,
(5) धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण 4 नग,
(6) धान उपार्जन केंद्र मैं चबूतरा निर्माण 2 नग,
(7) डबरी निर्माण कृष्ण कुमार/मुंशीराम,
प्रस्तावित कार्य- 1.नूनवानी तालाब गहरीकरण
2. नया तालाब गहरीकरण पचरी निर्माण,
3.नाला सफाई कार्य लामी से पीपर छापर तक, उक्त निर्माण विकास कार्य वनांचल क्षेत्र बया में कराएं गए और कुछ प्रस्तावित स्वीकृति हेतु प्रगतिरत भी है।
विकास कार्यों में पिछड़ा हुआ था जो आज विकास के दिशा में आगे बढ़ रहा हैं ग्राम पंचायत बया वनांचल क्षेत्र के मुख्यालय जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विकास खंड कसडोल अंतर्गत अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बया।