सिरपुर पर्यटन स्थल में मंत्री डॉ.डहरिया ने परिवार सहित भ्रमण की।
छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 21 फरवरी 2022, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल सिरपुर में ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थान लक्ष्मण मंदिर,तीवरदेव बौद्ध विहार, गंधेश्वर महादेव मंदिर एवं सुरंग टीला का नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अपने परिवार सहित भ्रमण किए।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही अच्छा है एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इसे सही तरीके से संजोने एवं पर्यटकों को सुविधाएँ मुहैया कराने का सम्पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधियों संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों सहित अधिकारी कर्मचारी गण भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।