अरविंद कुमार, स्टेट हेड
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली ने राजस्व न्यायालय में ब्यापत भ्रष्टाचार को रोकने , एडवोकेट प्रोटेक्शन एकट को लागू किये जाने एवं आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो थाना की स्थापना के संबंध में मुंगेली कलेक्टर महोदय जिला मुंगेली छ.ग. के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौपी ज्ञापन
मे विषयांतर्गत निवेदन है कि राजस्व न्यायालयों में ब्यापत भ्रष्टाचार के कारण आये दिन विवादित स्थिति निर्मित होती रहती है जिसके उचित निराकरण हेतु जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली निम्नानुसार मांग करता है । जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अधिवक्ताओ के विरुद्ध की गई झूठी एफ.आई.आर. को तत्काल वापस लिया जावे , राजस्व अधिकारियों से केवल प्रशासनिक कार्य करवाया जावे , राजस्व अधिकारियों से उनके न्यायिक कार्यो को वापस लेकर जिला न्यायालय के क्षेत्रधिकार में लाया जावे , एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जावे , सभी राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों व पटवारियों के आफिस / चैम्बर में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाया जावे जिसकी मानिटरिंग कलेक्टर द्वारा करते हुए 24 घंटा सार्वजनिक किया जावे । सभी राजस्व अधिकारीयो व कर्मचारियों के विरुद्ध लंबित अपराधीक शिकायतो में प्रथम सूचना पत्र तत्काल दर्ज किया जावे । प्रत्येक जिला कार्यालयों में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो थाना की स्थापना की जावे । लोक सेवा केन्द्र को समाप्त किया जावे । एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने के पूर्व अधिवक्ता संघ की सहमति लिया जाना अनिवार्य किया जावे , समस्त राजस्व अधिकारियों से उनकी संपत्ति की घोषणा करायी जावे उक्तनुसार ज्ञापन आपकी ओर सादर संम्प्रेषित है जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा की जावे ।साथ ही ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह , राणा प्रताप सिंह ठाकुर, मोतीलाल साहू , कु. रुखमणी दिब्या , प्रकाश गंधर्व , प्रदिप हरवंश , कौशल साहू, रघुराज सिंह ठाकुर, कन्हैया लाल शर्मा, बोधराम साहू, संतोष ठाकुर , सुरेन्द्र देवागंन, कृष्ण कुमार मेखले सहित पदाधिकारी व सदस्यगण अधिक संख्या में उपस्थित थे ।