मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटे व बहू को राहुल गांधी ने दिए आर्शीवाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटे व बहू को राहुल गांधी ने दिए आर्शीवाद
    छत्तीसगढ़ महिमा पाटन। 3 फरवरी 2022, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे में कार्यक्रम दो घंटे देर हो जाने के बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेता और सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटे और होने वाली बहू को आर्शीवाद देना नहीं भूले। साइंस कॉलेज में कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट लौटने के दौरान वे वीआईपी रोड स्थित हॉटल पहुंचे, जहां शादी की तैयारी शुरू हो गई है। 
वर-वधु के साथ संडास राहुल गांधी ने फोटो खिंचवाई। हॉटल में वे करीब 10 मिनट रुके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल की बेटे चैतन्य बघेल (बिट्टू) के साथ ख्याति की 6 फरवरी को शादी है।
सांसद राहुल गांधी ने भूपेश बघेल और उनके धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल की आज विवाह की वर्षगांठ पर दोनों की जीवन की दीर्घायु की मंगल कामनाएं करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री गांधी की उपस्थिति अतिथि देवो भव के अवसर पर केक काट कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके पिता नंद कुमार बघेल ने सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका स्वागत अभिनंदन करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।