युवा क्रिकेट क्लब सेमरिया में खेल का उद्घाटन वेदराम मनहरे ने किया
विगत दिनों 30 जनवरी को विधानसभा रोड से लगा ग्राम सेमरिया में युवा क्रिकेट क्लब व ग्रामवासी द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिस खेल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्यतिथि नशा मुक्ति अभियान प्रदेश प्रभारी भाजपा नेता वेदराम मनहरे ने दीप प्रज्वलित व श्रीफल तोड़ कर शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच में लालपुर व रायपुर के बीच हुआ उद्धाटन के समय दोनों टीम के कप्तान व खिलाड़ी मौजूद थे। वेदराम मनहरे ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया इस तरह के आयोजन से युवाओ कि प्रतिभा का पता चलता है। उन्हें ऐसा मंच सदैव मिलता रहना चाहिए सदैव ऐसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए जैसा भी सहयोग हो बताए हम जरूर करेंगे खेल के महत्व को वेदराम ने बताया शरीर को स्वस्थ रखने के लिये जीवन में खेल बहुत जरूरी है उन्होंने जन समूह को कहा कि नशा कभी न करे व इससे सदैव दूर रहे सभ्य समाज को नशा बर्बाद कर रहा है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है वेदराम मनहरे की ओजस्वी उद्बोधन के बाद खिलाड़ियों व ग्रामीणों में एक अलग ही जोश फरोस देखने को मिला।
बेदराम मनहरे का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर फूल मालाओं व गुलदस्ते से किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेमरिया के युवा सरपंच मनीष सारंग,उप सरपंच नन्दूलाल साहू, रोहित घिवडोंडे, रूपेश देवांगन, संजू साहू, लोकेश सारंग, राजू यादव, गोकुल साहू, योगेंद्र साहू व ग्राम के गणमान्य नागरिक व युवा वर्ग आस पास ग्राम से पहुंचे हुए अधिक संख्या में उपस्थित थे।