संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने भटगांव के पत्रकार सदन भवन का लोकार्पण किया
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 3 फरवरी 2022, विगत दिनों 30 जनवरी को बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत भटगांव में पत्रकार सदन भवन का लोकार्पण एवं जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव शामिल हुए।
उन्होंने उपस्थित जन समूह प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार्य है,पत्रकार देश के चौथा स्तम्भ है। मैं आप सभी के हमेशा साथ खड़ा हूँ जहां भी मेरा सहयोग की जरूरत हो मुझे बताएं निश्चित ही विकास दिखनेलगेगा साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी मैंने अपने सरकार में अपनी बात रखी हैं। उनके द्वारा पत्रकार गण को एक कलम और डायरी देकर सम्मान करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान श्री राय ने मंच से संबोधित करते हुए पत्रकार सदन भवन में शौचालय और फर्नीचर सुव्यवस्था कराने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार गण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।