मिनीमाता स्मृति भवन में लिफ्ट का लोकार्पण मंत्री डॉ. डहरिया ने की
मिनीमाता स्मृति भवन में लिफ्ट का लोकार्पण
समारोह एवं रायपुर ब्राइट फाउण्डेशन के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग,अध्यक्षता एजाज ढेबर महापौर रायपुर,प्रमोद दुबे,ज्ञानेश शर्मा, के. पी.खंडे,डाॅ.जे.आर.सोनी, आकाश दीप शर्मा, सुन्दर जोगी,गोविंद सीतू,चेतन चंदेल, गुरू घासीदास संस्कृति साहित्य एवं अकादमी के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।बडी संख्या में सतनामी समाज की महिलायएं पुरुष सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या उपस्थित थे। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर एवं 15 संस्थाओ को सम्मानित किया गया।
ब्राइट फाउण्डेशन को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
मंत्री डॉ डहरिया ने सभा को संबोधित करते हुए शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने और लोगों को सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हमेशा तत्पर रहते हुए सहयोग करने की बात कही।
मंच पर मौजूद अन्य वरिष्ठ नागरिक अतिथि गणों ने भी सभा को संबोधित किया। सभी के गरिमा मय उपस्थिति में मिनीमाता स्मृति भवन न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में लिप्ट का लोकार्पण व ब्राइट फाउंडेशन का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।