ग्राम परसाडीह में आयोजित आजा नचले डांस प्रतियोगिता व रेशम लाल जांगड़े की जयंती कार्यक्रम संपन्न

ग्राम परसाडीह में आयोजित आजा नचले डांस प्रतियोगिता व रेशम लाल जांगड़े की जयंती कार्यक्रम संपन्न
 छत्तीसगढ़ महिमा परसाडीह (बिलाईगढ़)। 16 फरवरी 2022, कल 15 फरवरी को बिलाईगढ़ विधानसभा के आयुर्वेद ग्राम परसाडीह में आयोजित आजा नचले डांस प्रतियोगिता एवं रेशम लाल जांगड़े जयंती के अवसर पर रात्रिकालीन (छत्तीसगढ़ी युवा लोक कलाकार सुपर स्टार करन किरन) की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
आतिथियों की स्वागत अभिनंदन राजकीय गीत अरपा पैरी के धार.. के साथ सम्मान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत परसाडीह भारत वर्ष में प्रसिद्ध रहा हैं जिनका ऐतिहासिक महत्व भी है यहां के मातीपुत्र स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद, गिरौदपुरी धाम मेला विकास समिति के अध्यक्ष रहे इनके बड़े भाई स्व.श्री मूलचंद जांगड़े सतनामी समाज के पत्रकारिता के पितामाह तीन बार विधायक रहे थे जिनकी जन्म कर्म भूमि के नाम से विख्यात हैं। साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा, सुघर गांव का विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ का कार्यालय भी संचालित होते रहे हैं। जहां श्री जांगड़े की जयंती के अवसर पर लोक कला संस्कृति नृत्य महोत्सव के रूप में आजा नचले डांस प्रतियोगिता रात्रिकालीन कार्यक्रम आयोजन ग्राम पंचायत परसाडीह के ग्राम वासियों की सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति भूपेंद्र विक्रांत साहू ,युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नीलेश साहू ,साहू समाज के उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच भंडोरा,रामकुमार साहू गोरबा,दीनदयाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत कैथा,युवा कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष राम पंकज,एनएसयूआई जिला संयोजक मिथिलेश लहरे ,राजमहंत होलिका प्रसाद जांगड़े,अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संतोष जांगड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नोहर जाटवर,एनएसयूआई ब्लाक सचिव ओम कुलदीप,युवा कांग्रेस नेता गुलशन साहू, दीपक टंडन युवा कांग्रेस नेता गोविंदवन बिलाईगढ़ व कार्यक्रम के संरक्षक दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह ग्रामीण व क्षेत्रवासी विभिन्न स्थानों से महिलाएं पुरुष बच्चे अधिक संख्या में मौजूद रहे। रात्रि 10 बजे से सुबह 5 तक आजा नचले डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम की प्रस्तुति निरंतर चलता रहा जिसमें विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोक कलाकार नर्तक गण युगल व जोड़ी ग्रुपिंग में अपनी मनमोहक हिंदी छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुति देते हुए मंच पर समा बांधे हुए थे। लोगों ने लोक संगीत कला को देखते हुए रात्रिकालीन से प्रातः काल सुबह तक झूमते गाते नाचते मंत्रमुग्ध हो कर मंच में उपस्थित रह सुनते देखते रहे। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथियों ने अपने स्तर पर संबोधित करते हुए सबके सामने अपने विचार लोगों के सामने रखे। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक ग्राम पंचायत परसाडीह वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
साथ ही रेशम लाल जांगड़े जी की जयंती पर्व पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन करते हुए उनके जीवन संघर्ष व योगदान को भी याद कर प्रकाश डाला गया।