ग्राम घाना में मांघी पुन्नी गुरू पूर्णिमा गुरुगद्दी पूजा उत्सव कार्यक्रम आयोजन संपन्न हुआ
छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव (बिलाईगढ़)। 17 फरवरी 2022, गुरु पर्व चौदस पूर्णिमा उत्साह पूर्वक विगत दिनों 15 फरवरी को विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव से लगे हुए ग्राम घाना में प्रति वर्ष के भांति समय वर आयोजित संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृतवाणी को जन - जन तक पहुंचाने वहां के ग्राम वासियों द्वारा सतनाम चौका आरती गुरू गद्दी दर्शन पूजा का कार्यक्रम गुरु पर्व संत समागम सत्संग के रूप में मनाया गया।
जिसमें क्षेत्र के आस पास विभिन्न स्थानों से ग्रामीण नागरिक,गणमान्य संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों श्रोताओं वक्ताओं की अधिक संख्या में चौका- आरती गुरू गद्दी दर्शन पूजा संत समागम सत्संग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सतनामी समाज के ग्राम वासियों लोगों का पूर्ण सहयोग बना रहा और संत शिरोमणि गुरू बाबा घासीदास जी के सत उपदेशों को अपनाने एवं उनके बताएं हुए मार्ग पर चलने उनके जीवन महिमा गाथा को संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों श्रोताओं को पंथी नृत्य गीत - संगीत,भजन, सत्संग,प्रवचन कीर्तन उद्बोधन के माध्यम से लोगों तक मानव मानव एक समान के अमर संदेश को पहुंचाते हुए सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया। हर्षोल्लास के साथ गुरु पर्व चौदस मांघी पुन्नी गुरू पूर्णिमा गुरू दर्शन गद्दी पूजा कार्यक्रम निरंतर समय वर आयोजन किया जाता रहा हैं जिनके तारतम्य में सफल आयोजन किए गए।
इस अवसर पर आचार्य पंडित सुख लाल कुर्रे,चौका भजन पार्टी करमू राम टण्डन,रायबाबू टण्डन,ईश्वर प्रसाद टण्डन,जितेंद्र खांडेकर,लक्ष्मी प्रसाद टंडन,पहारु राम टंडन,शिवप्रसाद टंडन,यादराम कोमल,चंद्रशेखर टंडन, राहुल निराला,गोविंदा टंडन,गांधी निराला,दुलेश्वर कुर्रे, अमन भारद्वाज,अंजोर लाल निराला,आजु राम मनहर, पूनाउ राम कुर्रे,नकुल रत्नेश,हरनारायण टंडन,लेख राम टंडन, धरमलाल कुर्रे, केदल लाल कुर्रे,भुवनेश्वर कुर्रे,रमन डहरिया आदि लोगों का मुख्य रुप से सहयोग रहा।
संत बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश एवं उपदेश के को प्रचार प्रसार करने गुरू पूर्णिमा को गुरू गद्दी पूजा के रूप गांव घाना में कार्यक्रम संत समाज के सहयोग से निरंतर आयोजन किया जाता रहा हैं।
जिसमें आस पास ग्राम के लोग सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों में जुड़े लोग संत श्रद्धालु दर्शनार्थी श्रोता वक्ता विद्वान गण शामिल होते रहे हैं। जिसमे गांव के महिलाएं पुरुष बच्चे युवा सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित हो कर अपने स्तर पर समर्पित भाव से प्रति माह के गुरू पूर्णिमा गुरू गद्दी दर्शन पूजा अर्चना संत समागम सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देते रहे हैं।
उक्त जानकारी संवाददाता योगानंद प्रेमी,महेंद्र राय बाबू टंडन ने कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए दी।