पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी परिवार के शिवरीनारायण मांघी पुन्नी मेला में प्रथम दिन ही दर्शन करने पहुंचे
छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 17 फरवरी 2022, युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम चित्रोपला महानदी तट पर शबरी धाम प्रभु श्रीराम वनपथ गमन जिले जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत शिवरीनारायण में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले 15 दिवसीय भव्य ऐतिहासिक मांघी पुन्नी मेला के प्रथम दिन ही वहां भगवान के दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी को शबरी मठ मुख्य मंदिर के महामंडलेश्वर,दुधाधारी मठ रायपुर के मठाधीश,पूर्व विधायक पामगढ़ एवं जैजैपुर वर्तमान छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंतराम सुंदरदास ने भगवान श्रीराम व शबरी माता शिवरीनारायण का चलचित्र व शाल श्रीफल भेंट किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किए।
जिले जांजगीर चांपा के सबसे ऐतिहासिक धरोहर बड़ा पर्यटन स्थल में से गिना जाता रहा हैं शबरी माता के पावन धारा चित्रोपला महानदी तट त्रिवेणी संगम जहां विभिन्न समुदाय के ईष्टदेव की भी मंदिर गुरुद्वारे स्थापित के साथ ही शबरी सेतु बैराज का निर्माण की गई हैं। इसके अलावा नगर पंचायत शिवरीनारायण में पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल उद्यान गार्डन के साथ ही अनेकों दर्शनीय स्थल भी मौजूद हैं जिसे देखने व भगवान श्रीराम शबरी माता के पावन धारा में दर्शन कर आशीर्वाद लेने विभिन्न स्थानों से संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का सैकड़ों कभी हजारों की संख्या में निरंतर आवागमन होता रहता हैं।
जहां इस अवसर पर पहुंचे पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी प्रदेशाध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ में जिले जांजगीर चांपा के कांग्रेस कार्यकर्ता व बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक टंडन सहित अन्य लोगों ने श्रीराम भगवान शबरी माता शिवरीनारायण के दर्शन कर प्रदेश की आम जनता के लिए सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए।
साथ ही पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी,महंतराम सुंदरदास से विभिन्न गतिविधियों शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ प्रदान करने पार्टी संगठन सदस्यता अभियान मजबूती विकास कार्यों को लेकर इस सौजन्य मुलाकात में उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं ने उनसे सारगर्भित चर्चा भी किया।