मंत्री गुरु रुद्रकुमार डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गुरू प्रवक्ता स्व.डॉ.कौशल को दी श्रद्धांजलि उनके निधन से सतनामी समाज में शोक की लहर

मंत्री गुरु रुद्रकुमार डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गुरू प्रवक्ता स्व.डॉ.कौशल को दी श्रद्धांजलि उनके निधन से सतनामी समाज में शोक की लहर
    छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 21 फरवरी 2022,
 गुरू रूद्रकुमार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग, आरंग के विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने सतनामी समाज के गुरु प्रवक्ता डॉ.एम.के.कौशल के अंतिम संस्कार में उनके गृह ग्राम जुगेसर में शामिल हो कर उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया। 
इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि डॉ. कौशल एक सरल,सौम्य और मृदुभाषी मिलनसार व्यक्ति होने के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। 
उन्होंने सतनामी समाज के प्रति अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। 
समाज को एकजुट रखने में डॉ.कौशल का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। डॉ.कौशल का असमय हम सबके बीच से चला जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी से उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने प्रार्थना की।
 उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी डॉ.कौशल के परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 
डॉ.कौशल के अंत्येष्ठी में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया,पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय,व प्रदेशभर से आए सतनामी समाज के राजमहंत,जिला महंत,तहसील महंत,भण्डारी, साटीदार,समाज प्रमुख सहित,स्थानीय व विभिन्न स्थानों से पहुंचे जनप्रतिनिधि गण अधिक संख्या में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। 
गौरतलब है कि डॉ.मुकुंद कौशल रायपुर जिले के आरंग विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत मंदिर हसौद से लगे ग्राम जुगेसर के रहने वाले थे। डॉ.कौशल ने कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन पर उन्होंने राजराजेश्वरी करुणा माता जी की जयंती की शुरुआत और समाज में एकजुटता और जागरूकता लाने वाले सतनाम संदेश यात्रा में उनका अभिन्न योगदान रहा है।
 देश के अन्य राज्यों में भी जा कर उन्होंने सतनामी समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य किया।