विनोद चंद्राकर ने जिला हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण की, स्टॉफ के समय पर नहीं पहुंचने से जताई नाराजगी

विनोद चंद्राकर ने जिला हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण की, स्टॉफ के समय पर नहीं पहुंचने से जताई नाराजगी
 छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 25 जनवरी 2022, विनोद सेवन लाल चंद्राकर महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव ने मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। 
इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्टॉफ के समय पर नहीं आने से नाराजगी जाहिर किया। 
साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की नसीहत भी दी। 
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर अचानक जिला हॉस्पिटल पहुंच कर निरीक्षण किए। 
इस दौरान डॉक्टर के साथ ही कई स्टॉफ के लोग वहां नदारद मिले और उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही करने की निर्णय लिया जाएगा। 
गौरतलब है कि हॉस्पिटल की अव्यवस्था व डॉक्टरों की मनमानी को लेकर शिकायत मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।