ग्राम पंचायत मल्दी के नव निर्वाचित सरपंच बगस राम नवरत्न ने संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय से की सौजन्य मुलाकात

ग्राम पंचायत मल्दी के नव निर्वाचित सरपंच बगस राम नवरत्न ने संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय से की सौजन्य मुलाकात
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 जनवरी 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में ग्राम पंचायत मल्दी बगलोटा के नव निर्वाचित सरपंच बगस राम नवरत्न ने अपने सरपंच पद की पांचवी जीत के बाद अपने समर्थकों सहित चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के निज निवास ग्राम बालपुर पहुंच पुष्प गुच्छ भेंट कर उनसे सौजन्य मुलाकात किया।
अनुसूचित जाति से विकास खंड बिलाईगढ़ में पंचायती राज में पांचवीं बार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम से होते हुए भी सरपंच चुने जाने वाले एकमात्र विरले व्यक्तित्व के धनी हैं श्री नवरत्न वर्तमान में ग्राम पंचायत मल्दी से सरपंच चुने गए हैं वे आश्रित ग्राम बगलोटा के निवासी हैं।निरंतर आम जनता के दुख सुख में सहभागिता निभाते हुए ग्राम पंचायत के समग्र विकास के साथ ही गांव के अंतिम छोर तक व्यक्ति के विकास उत्थान के लिए तत्पर रहते हैं बगस राम नवरत्न।
वे 1989 से ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव लड़ जीतते आ रहे हैं तब से आश्रित ग्राम एक या दो मिल कर ग्राम पंचायत रहा हैं वे आश्रित ग्राम बगलोटा में कम मतदाता होते हुए भी आश्रित व ग्राम पंचायत से अधिक बहुमत जनाधार बना कर लगातार गांव की सरकार सरपंच बनते आ रहे हैं। ऐतिहासिक जीत की खुशी में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने उन्हे नव निर्वाचित सरपंच बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मिठाई से मुंह मीठा कर श्री राय और श्री नवरत्न ने एक दूसरे को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन भी मौजूद रहे थे।