ग्राम पंचायत मजीठा के नव निर्वाचित सरपंच बने मिथलेश कुमार गायकवाड़
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 25 जनवरी 2022, त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिला रायपुर जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत मजीठा के नव निर्वाचित सरपंच बने मिथलेश कुमार गायकवाड़।
उनके सरल स्वभाव मिलनसार जन सेवा को देखते हुए गांव की सरकार बनाने ग्रामीण जनों ने मिथलेश कुमार गायकवाड़ पर विश्वास जताते हुए नव निर्वाचित सरपंच चुना। प्रेस को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिस उम्मीद से ग्राम वासियों ने अपना अमूल्य वोट देकर मुझे ग्राम पंचायत में विकास कार्य करने मौका दिए हैं उसमें खरे उतरते हुए पूर्ण करने संकल्पित रहूंगा।
मिथलेश कुमार गायकवाड़ को सरपंच चुने जाने से ग्राम पंचायत वासियों उनके समर्थक जनों के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के प्रतिनिधियों ने उनसे सारगर्भित चर्चा करते हुए प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव पत्रिका सप्रेम भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर पिंकी कुर्रे रायपुर जिला ब्यूरो चीफ, सुकदेव प्रसाद बंजारे संवाददाता आरंग छत्तीसगढ़ महिमा, कामता प्रसाद जोशी रायपुर जिला ब्यूरो चीफ सुघर गांव, खूबी डहरिया, महेश बांधे,दुलेश्वरी गायकवाड़ आदि लोग मौजूद रहे थे।