मस्तूरी जनपद पंचायत के चार ग्राम पंचायतों में हो रहे उपचुनाव का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार अतुल वैष्णव
छत्तीसगढ़ महिमा मस्तूरी। 20 जनवरी 2022, जिला बिलासपुर के जनपद पंचायत मस्तुरी अंतर्गत सरपंच व पंच पद की हो रहे उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों भटचौरा सरपंच पद,भनेसर सरपंच पद,कोडिया पंच पद , विद्याडीह पंच पद, नरगोड़ा पंच पद निर्वाचन का निरीक्षण तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर मस्तुरी अतुल वैष्णव द्वारा किया गया।
मतदान जागरूकता के पहल की सक्रियता नज़र आई। तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचौरा में सरपंच पद हेतु मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष , बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष,तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारिरीक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतू मतदाताओं को मास्क वितरण,हैंड सेनेटाइज़ेशन तथा सोशल डिस्टनसिंग की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है।
समस्त मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
निरीक्षण दल में पटवारी सूर्यकांत मिश्र,अश्वनी प्रसाद सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।