राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का अवलोकन
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 20 जनवरी 2022, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आरंग विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्लू एवं बनरसी के मतदान केंद्र में पहुंचे। वहां उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान की प्रक्रिया को देखा।
उन्होंने पारदर्शिता बरतने,मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड गाइड लाइन का पालन करने आदि के संबंध में मतदान दलों को निर्देशित किया।
आयुक्त ने इस बात की भी जानकारी ली कि मतदान केंद्रों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बूथ पर स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
तथा बूथ के भीतर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,मोबाइल फोन का उपयोग भी बैन किया गया है।
इस अवसर पर संतोष देवांगन उपसचिव,अभिषेक कुमार प्रशिक्षु आईएएस,सूरज साहू संयुक्त कलेक्टर एवं तहसीलदार मीना साहू उपस्थित थे।