त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021
पंचायत उप निर्वाचन में 76 प्रतिशत मतदान हुआ
15 हजार 350 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया
जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन की कुल 25 सीटों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें महासमुंद की एक जनपद उप चुनाव के लिए 6 अभ्यर्थी है। वहीं बागबाहरा और सरायपाली की 3-3 सरपंच की उपचुनाव के लिए 16 प्रत्याशी खड़े हुए है। वहीं पिथौरा के 5 सरपंच सीट के लिए 12 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। इसी तरह जिले में पंच के 13 सीटों के लिए भी उप चुनाव हुआ। इसके लिए 27 अभ्यर्थी मैदान में थे। पंच की ये चुनाव महासमुंद में 3, बागबाहरा में एक, पिथौरा में 4, बसना में 2 और सरायपाली में 3 सीटों पर हुआ। मतदान सुबह 7ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक चला। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हुआ। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। मतदान के दौरान कोविड गाईड लाईन का पूरी तरह पालन किया गया।