सरायपाली, बसना ब्लॉक के साल्हेझरिया। परिक्षेत्र में गांड़ा समाज के जिलाध्यक्ष kr मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य विकासखंड के अध्यक्ष गौतम चौहान की अध्यक्षता सरायपाली के अध्यक्ष प्रेम लाल चौहान के विशेष आतिथ्य में परिक्षेत्र के बुजुर्गों ,एवं शिक्षकों का सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह आज सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा समाज के ईष्टदेव भगवान. शंकर के छायाचित्र की विधिवत पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर परिक्षेत्र पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों तथा बड़े बुजुर्गो का गर्मजोशी के साथ स्वागत फूलमाला एवं शालश्रीफल से किया गया।।कार्यक्रम अध्यक्ष. एवं विशेष अतिथि ने एऐसे आयोजन की प्रशंसा करते हुए बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर काम करने पर.बल दिया।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष के.आर.मुकर्जी ने आयोजन.की प्रशंसा करते हुए बड़े बुजुर्गों का सलाह लेकर पदाधिकारियों कोचलने की.सलाह दी।बुजुर्ग. काफी अनुभव लिए. रहते हैं,उनके पूछ परख.से.एकता सुमता.आती है,जहां बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है वह.समाज विकास के पथ पर.बढ़ता.है।उन्होनें. बड़ै.बुजुर्गो से अपना. आशीर्वाद बनाए रखने का निवेदन भी किया।समाज के नियमों का पालन करनेकी अपील.करते हुए सगा समाज के लोगों को एक परीहा में रहकर समाज को मजबूत बनाने आवहान किया। निकट भविष्य में चुनाव. होने की जानकारी देते देते हुए सक्रिय व जागरूक लोगों को आगे आने.की अपील की।परिक्षेत्र अध्यक्ष आनंद प्रभाकर ने कार्यक्रम में पधारने के लिए बुजुर्गों एवं.अतिथियों का आभार माना।अपनी. गतिविधियों की उन्होंने जानकारी भी दी।
इस अवसर पर फिरित, लालाराम, तुलाराम, अंजोरसिंह,हजारूलाल,नंदलाल, फूलदास,आशाराम, श्रीमती चाहाबाई,गीता, सिरमोती आदी का विशेष.सहयोग रहा।कार्यक्रम का.संचालन. देवप्रसाद ने तथा आभार प्रदर्शन परिक्षेत्र संरक्षक अंजोरसिंह. ने किया।