सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 2 जनवरी 2022, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर की आवश्यक बैठक सांस्कृतिक भवन न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में आयोजित हुआ। आगामी 9 जनवरी 2022 को विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल परिसर पुराना बस स्टैंड के पास कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किए जाने तैयारी को लेकर चर्चा की गई। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी सतनाम समाज की प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज की विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
उपस्थित सदस्यों द्वारा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य आतिथ्य आमंत्रण,भोजन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था,पंजीयन सुरक्षा व्यवस्था,मास्क, सेनेटाइजर,थर्मल डिटेकटर आदि की जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई। परिचय सम्मेलन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा जिनको दो टीका लग चुका है वही प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
सम्मेलन में प्रतिभागियों के साथ में दो सहयोगियों को ही साथ में प्रवेश दी जाएगी।
प्रतिभागियों का अग्रिम पंजीयन प्रारंभ है तथा कार्यालयीन समय में संस्कृतिक भवन न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में तथा समिति के पदाधिकारियों को व्यक्तिगत फोन करके भी की जा सकेगी सम्मेलन स्थल में भी तत्काल पंजीयन की व्यवस्था रहेगी।
प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों से समिति अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन करा कर परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का लाभ ले। बैठक में प्रमुख रूप से सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के संरक्षक बी.आर.बंजारे, सरजू प्रसाद घृतलहरें, अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, कोषाध्यक्ष विजय कुमार रात्रे ,सचिव डी.डी.भारती, सह सचिव टिकेंद्र बघेल, रमेश बंजारे, कृष्ण कुमार बरमाल, मंगल दास बारले, दिनेश खूंटे, पृथ्वीराज बघेल, श्रीमती अनीता गुरूपंच,अंजली बरमाल,महेश ढ़ीढ़ी,अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, सुभाष कोसरे, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे थे।