भाठागांव नवीन ग्राम पंचायत की सरपंच बनी श्रीमती पूजा नंदू लहरे
छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 20 जनवरी 2022, त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत उप -चुनाव 2022 में उप तहसील कोसीर मुख्यालय के भाठागांव में सम्पन्न हुई।गांव की सरकार बनाने में मैदान में दो प्रत्याशी रहे।श्रीमती पूजा लहरे और श्रीमती मीना लहरे।
श्रीमती पूजा लहरे अपने निकटतम प्रत्याशी मीना लहरे को हराकर जीत दर्ज कर ली हैं।
जीत की उन्हे ग्राम वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।