नगरपालिका परिषद सारंगढ़ में प्रत्याशियों को विजय पर विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया है
छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 23 दिसंबर 2021, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने सारंगढ़ नगरपालिका परिषद के समस्त सम्मानीय मतदाता के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि सब ने चुनाव महापर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लिए और चुनाव को शांतिपूर्ण सफल बनायें हैं आप सब नगरवासी बधाई के पात्र है। पूरे 15 वार्डो में 11 वार्ड में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशीओं को विजयी बना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व पर भरोसा जता कर 3 साल की उपलब्धि पर अपनी मुहर लागए है। यह जीत आप सबकी जीत है आप सब की जनादेश निश्चित ही सारंगढ़ जिला की विकास की दिशा और दशा तय करेगी। नगरपालिका परिषद चुनाव को शांति पूर्ण रूप से संम्पन कराने में चुनाव आयोग, प्रशानिक अमला, पुलिस विभाग, निर्वाचनकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी गण, कार्यकर्त्ताओं,ननगरवासियों की सक्रियता व मेहनत को साधुवाद देते हुए श्री जांगड़े ने और आगे भी आप सब की आशीर्वाद मुझ पर बनी रहे यही कामना करते हुए विजयी कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।