ठंड से बचाव के लिए 100 जरुरत मंद परिवारों को कम्बल वितरण

ठंड से बचाव के लिए 100 जरूरत मंद परिवारों को कंबल वितरण

छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे
सरायपाली-छत्तीसगढ़ के अलग अलग इलाको में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है जिसको लेकर शासन प्रशासन अलर्ट नजर आ रही है ।स्कूलों के खुलने की समय सीमा में बदलाव किए जा रहे है ।कई जगहों में ठंड से बचाव के लिए प्रशासन गर्म कपड़ों का वितरण कर रही है वही सरायपाली थाना क्षेत्र की बात करे तो यहाँ  पुलिस विभाग भी लोगो के मदद के लिए आगे आ रही है ।  ठंड से बचाने के लिए सरायपाली के ऊर्जावान संवेदनशील थाना प्रभारी सिंघम आशीष वासनिक एंड टीम के द्वारा लगभग 100 जरूरत मंद परिवारों को कंबल गर्म कपड़ो का वितरण किया गया ।जिस नेक कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है गौरतलब हो कि आशीष वासनिक जिस भी थाने में रहे वहां की जरूरत मंद जनमानस के लिए किसी देव दूत से कम नही थे ।
 थाना क्षेत्र के लोग उनके इसी तरह के अनुकरणीय कार्यो को याद करते हुए उनकी बातें किया करते है ।