गाड़ापाली एवं तेंदूभाठा में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए

गाड़ापाली एवं तेंदूभाठा में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए
    छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 दिसंबर 2021, चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गाड़ापाली एवं तेंदूभाठा में आयोजित क्रिसमस डे कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उपस्थित सभी जन समूह को क्रिसमस डे के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। 
 साथ ही प्रभु परमेश्वर से क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि हेतू प्रार्थना किया। क्रिसमस ना सिर्फ धार्मिक मायनों में एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है, बल्कि इसका एक सांस्कृतिक नजरिया भी है। इस दिन एक दूसरे को उपहार दिए जाते हैं और प्यार व खुशियां बांटी जाती हैं।
उक्त बातें कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा
और क्षेत्र की विकास उत्थान हेतु निरंतर सार्थक प्रयास करते हुए जन समाज सेवा को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव बड़े दिन क्रिसमस डे को पूरे देश विदेश में अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाएं जाते रहे हैं। प्रभु यीशु मसीह ने सर्व समाज की उत्थान विकास कल्याण के लिए सत मार्ग पर चल अपने आप को क्रूस पर चढ़ा कर बलिदान देकर दूसरो की पीड़ा को अपने ऊपर लेकर सत्यता को सिद्ध कर दिखाया और वे फिर से नए जीवन पा तीन दिन बाद जीवित हो गए।
आज भी उनका संदेश बाइबिल में वचन के साथ बीजरूप में अंकुरित प्रशासंगिंक हैं।
क्रिसमस डे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।