भाजपा मंडल केदुवा द्वारा परम श्रध्देय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवंम सुशासन दिवस मनाया गया

भाजपा मंडल केदुवां द्वारा परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस मनाया गया
 
छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
महासमुन्द- सरायपाली - भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाले, विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले, जन नेता, कल्याणकारी नीतियां, प्रगतिशील एवं लोकप्रिय शासन को समर्पित, भारत रत्न, छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल केदुवां द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण केदुवां में सुशासन दिवस मनाया गया. स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के स्वरूप में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया. इस अवसर पर श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कुशल संगठन के सिद्धांतों, महान कविताओं व महान विचारक के विचारों का अनुसरण करने तथा भारतीय जनता पार्टी में उनके योगदान एवं आदर्शों के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी हित में कार्य करने महान विभूति के प्रेरणा से ओतप्रोत होकर अनवरत उनके राहों पर चलते रहने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिबद्धता दिखाई, अटल जी के विचार व आदर्श हमारे जीवन में स्मरणीय व विचारणीय रहेंगे ! अटल जी हमारे देशवासियों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए पूजनीय हैं, अटल जी भारतीय जनता पार्टी के सदैव मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत रहें हैं, पार्टी में उनके योगदान अतुलनीय है ! अटल जी की जयंती को हमेशा सुशासन दिवस के रूप में मनाने हम सभी कार्यकर्ता कृत संकल्पित रहेंगे.उक्त कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री बाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर भाजपा मंडल केदुवां के अध्यक्ष संजय डडसेना जी, महामंत्री बृजमोहन चौधरीजी, जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर जी, जनपद पंचायत सभापति माधवदास चौधरी जी, वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रतिनिधि मालिकराम पटेल जी, बाराडोली शक्ति केन्द्र प्रभारी जयलाल पटेल जी, मंडल उपाध्यक्ष नेपाल साहू जी,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद पटेल जी, जनपद सदस्य मोहन चौहान जी, जनपद सदस्य डमरू पटेल जी, बोन्दा शक्ति केन्द्र प्रभारी श्याम साहू जी, बिरकोल शक्ति केन्द्र प्रभारी रिक्की अग्रवाल जी, केदुवां शक्ति केन्द्र प्रभारी बंशीधर साहू जी, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक बुद्धूराम यादव जी, जिला डाटा मेनेजमेंट/सरल पोर्टल/रिपोर्टिंग सह प्रमुख टिकेश्वर पटेल जी, मीडिया प्रभारी एवं संयोजक सोशल मीडिया सुरोतीलाल लकड़ा जी सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें !