मंत्री डॉ.टेकाम का बिलाईगढ़ आगमन पर क्षेत्रवासियों कार्यकर्ता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 24 दिसंबर 2021, छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा तथा आदिम जाति अनुसूचित कल्याण सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम का विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की ग्राम पंचायत सरसीवां आगमन पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के नेतृत्व में पेंड्रावन मोड़ विधायक कार्यालय पर क्षेत्रवासियों सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
श्री राय के निवास कार्यालय में मंत्री डॉ.टेकाम ने क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों को लेकर आम जनता से चर्चा भी किया। संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय से विभिन्न गतिविधियों को लेकर सारगर्भित चर्चा करते हुए सल्पाहार भी कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।