गुरु अगमदास जयंती एवं गुरुदर्शन मेला कार्यक्रम मंदिर हसौद में मंत्री गुरू रूद्रकुमार शामिल हुए
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 7 दिसंबर 2021, जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत नवीन नगर पंचायत मंदिर हसौद में छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के चौथे वंशज गुरु अगमदास जी की जयंती पर्व एवं संत समागम गुरु दर्शन मेला कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार शामिल हुए।
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के गुरूगद्दी में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाया। चाहू ओर सतनाम की जयकारा गूंजता रहा शोभा यात्रा निकाली गई और पंथी नृत्य अखाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से गुरू महिमा को प्रचार प्रसार किया जाता रहा।
इस अवसर पर जय सतनाम के कल्याणकारी विचार को घर-घर तक पहुंचे इसके लिए प्रदेशभर से आए संतों एवं भक्तों को गुरू रूद्रकुमार ने आशीर्वचन दिया।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने उपस्थित जन समूह संत समाज को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के आदर्शो और उनके बताएं सत मार्ग पर चल कर हम सब संत समाज मानव सेवा के लिए प्रेरित करते रहें।
उक्त कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष बच्चे गायक कलाकार सामाजिक कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत महंत जिलामहंत राजमहंत समाज सेवक श्रद्धालु दर्शनार्थी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।