कोविड टीकाकरण के लिए ग्राम पंचायत बया में जागरूकता अभियान चलाया गया
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 7 दिसंबर 2021, जिला बलौदाबाजार की विकास खंड व जनपद पंचायत कसडोल के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बया में कोविड टीकाकरण लगवाने लोगों को लेकर अपील किया जा रहा हैं। दीपांजलि मनी राम सरपंच बया के द्वारा जागरूकता रैली में वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीणों को रैली निकाल कर जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत बया के स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी गण और स्कूल के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिका भी सहभागिता सुनिश्चित कर कोवि टीकाकरण अभियान में शामिल हुए।