जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की छात्रा युक्ता साहू को मिला प्रथम पुरस्कार..


मुंगेली/-जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की छात्रा युक्ता साहू को मिला प्रथम पुरस्कार। सिंगलयूज प्लास्टिक के विलोपन पर जन जागरूकता लाने उद्वेश्य से जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त निर्देशन में यह जिला स्यारीय निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल स्तर के बच्चो ने भाग लिया था। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरदेई की छात्रा युक्ता साहू को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रस्तस्ति पत्र एवं 1500 रुपये का चेक प्रदान किया गया।