तिल्दा विकास खंड अंतर्गत बेलदार सिवनी को बनाया गया है नया धान उपार्जन केंद्र।

तिल्दा विकास खंड अंतर्गत बेलदार सिवनी को बनाया गया है नया धान उपार्जन केंद्र।
      छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 27 नवंबर 2021, जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत धान उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एवं कृषकों को होने वाली असुविधा को दूर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के माध्यम से रायपुर जिले के विकास खण्ड तिल्दा में नवीन धान उपार्जन केन्द्र, बेलदार सिवनी में खोले जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार उक्त उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि बेलदार सिवनी एवं आस-पास के कृषकों को धान विक्रय करने पहले नवागांव जाना पड़ता था। जिससे उन्हें विगत कई वर्षो से असुविधा हो रही थी जिसे देखते हुए शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में नवीन उपार्जन केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया है इससे कृषकों में हर्ष व्याप्त है।