शारदा महिला स्व-सहायता समूह को एक लाख का चेक धनेंद्र साहू अभनपुर विधायक द्वारा प्रदाय किया गया

शारदा महिला स्व-सहायता समूह को एक लाख का चेक धनेंद्र साहू अभनपुर विधायक द्वारा प्रदाय किया गया
    छत्तीसगढ़ महिमा अभनपुर। 27 नवंबर 2021, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत अभनपुर तहसील के ग्राम नाहना चण्डी के शारदा महिला स्व-सहायता समूह को एक लाख का चेक विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिया गया।