मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों धमतरी नगर निगम को मिला तीन पुरस्कार स्वच्छता हैट्रिक महोत्सव में

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों धमतरी नगर निगम को मिला तीन पुरस्कार स्वच्छता हैट्रिक महोत्सव में

 छत्तीसगढ़ महिमा धमतरी। 24 नवम्बर 2021, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरपालिक निगम धमतरी को स्वच्छता हेट्रिक महोत्सव के मौके पर तीन पुरस्कार से सम्मानित किया। राजधानी रायपुर स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जहां नगरनिगम धमतरी को राष्ट्रीय स्तर पर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में नौवां स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। वहीं पूरे प्रदेश में नगरनिगम धमतरी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करते हुए पहले पायदान पर रहा। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण वेस्ट जोन में नगरनिगम धमतरी को नौवां स्थान मिला है। महापौर विजय देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के हाथों नगरनिगम धमतरी के लिए पुरस्कार और स्मृति चिन्ह ग्रहण किया। इस मौके पर आयुक्त नगरनिगम धमतरी मनीष मिश्रा, नगर निगम अमला सहित स्वच्छता दीदियां शामिल रहीं। ज्ञात हो कि स्वच्छता हेट्रिक महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत राज्य के नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया।