महासमुंद में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आज
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि युवा महोत्सव में आयोजित विधाओं में लोक नृत्य अधिकतम संख्या 20 जिसमें नर्तक गायक एवं वाद्ययंत्र बजाने वाले शामिल हैं। लोकगीत मंे अधिकतम संख्या 10 भारतीय क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुत होगा, एकांकी नाटक में अधिकतम संख्या 12 हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा, एकल शास्त्रीय गायन, एकल वाद्य यंत्र में बांसूरी, तबला, मृदंग संख्या-01 तथा हारमोनियम, गिटार वादन, तात्कालिक भाषण (हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा) में होगा।
इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी साज-सज्जा, वाद्य यंत्र, एवं अन्य आवश्यक सामग्री अपने साथ लेकर आना होगा। लोक नृत्य में टेप रिकार्डेड संगीत मान्य नहीं होंगे एवं फिल्मी गीत मान्य नहीं होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 96175-00748, 97707-52697 मोबाईल नम्बर से संपर्क कर सकते हैं।