मितानिन दिवस पर बया सरपंच ने मितानिनों का सम्मान की।

मितानिन दिवस पर बया सरपंच ने मितानिनों का सम्मान की।
      छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 25 नवंबर 2021, मितानिन दिवस के अवसर पर जिला बलौदाबाजार के तहसील व जनपद पंचायत कसडोल के वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बया के सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज द्वारा मितानिनों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही उनके द्वारा जनहित कार्य किए जाने पर उन्हें मितानिन दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दीपांजलि मनी राम पंकज द्वारा निरंतर समय वर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान जन जागृति अभियान चलाते हुए ग्राम पंचायत के सभी जन समस्याओं को लेकर तत्पर रहती हैं। शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं को प्रमुखता से ग्रामीण जनों को दिलाने ग्राम पंचायत की विकास में अहम भूमिका निभाती रही हैं। उनकी कार्यो से ग्राम वासियों बया में उत्साह महसूस किया जा रहा हैं।