मुख्यमंत्री ने स्काउट एवं गाइड के तारुण्य वार्ता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने स्काउट एवं गाइड के तारुण्य वार्ता कार्यक्रम का किया शुभारंभ
       छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 26 नवंबर 2021, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम तारुण्य वार्ता का शुभारंभ एवं पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों से संपन्न हुआ।
विगत दिनों 22 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय रायपुर में भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स और यूनीसेफ के सहयोग से 10 से 25 आयु वर्ग के बालक-बालिका के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए संचलित होने वाले ‘तारुण्य वार्ता‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह अभिनव कार्यक्रम विशेषकर किशोरों के लिए पोषण, स्वास्थ्य, जीवन कौशल व मानसिक विकास जैसे मुद्दों पर व्यवहार परिवर्तन के लिए बनाया गया है।
जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनाराण शर्मा, राज्य अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम,यूनिसेफ प्रमुख जॉब ज़कारिया, अन्य जगहों से आये विधायक गण एवं 82 पदाधिकारी गण एवं स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।