कलेक्टर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर निर्वाचन की जानकारी दी

कलेक्टर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर निर्वाचन की जानकारी दी 
   छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 25 नवम्बर 2021, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रायपुर सौरभ कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रषांत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर रायपुर जिले के नगरीय निकाय में निर्वाचन कार्यक्रम,तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी और उनसे निष्पक्ष, निर्विध्न और षांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए हर संभव सहयोग देने की अपील की।               इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी षंकाओं का समाधान किया तथा निर्वाचन प्रक्रिया तथा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी ली।
इस अवसर पर नगर पालिका निगम, बीरगांव के रिटर्निग ऑफिसर एवं अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर बी.सी.साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  यू.एस. अग्रवाल, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के रिटर्निग ऑफिसर एवं संयुक्त कलेक्टर निर्भय साहू भी उपस्थित थे।