पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक है सुआ नृत्य: अनिता योगेंद्र शर्मा

पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक है सुआ नृत्य: अनिता योगेंद्र शर्मा
समृद्धि गणेशउत्सव समिति असौन्दा सुवा नृत्य में सम्मिलित हुई विधायक - श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा 
    छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 5 नवंबर 2021,धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के खरोरा ब्लॉक असौन्दा में धनतेरस त्यौहार में समृद्धि गणेशोत्सव समिति के द्वारा सुवा नृत्य का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यातिथि धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा रही। इस अवसर उन्होंने कहा यह त्योहार पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है और मैं यहां पर समिति के
 सदस्यों की बहुत ही आभार करना चाहती हूं जो इस प्रकार के पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए लगातार इस तरह के आयोजन कर रहे हैं। लगातार लुप्त होती जा रही संस्कृति को सजाने का काम कर रहे हैं और यहां पर जो सुआ नृत्य की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से खरोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी मंडल दास गिलहरे, पूर्व सरपंच जितेंद्र चंद्राकर, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस रविंदर बबलू भाटिया, महासचिव युवा कांग्रेस खुबी डहरिया, सरपंच राजेश साहू, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खरोरा सोनू साहू, मीडिया प्रभारी डागेश्वर जोशी व विकाश साहू, अरविंद चंद्राकर, निखिल वर्मा, संदीप साहू पूनम चंद आदिल, ग्रामवासी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।