छात्रों शिक्षकों की आवागमन सुविधाएं को लेकर स्कूल पहुंच तक सी सी रोड निर्माण बया में की गई
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 5 नवंबर 2021, जिले बलौदाबाजार के विकास खंड व तहसील, जनपद पंचायत कसडोल विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित हैं वनांचल क्षेत्र बया। ग्राम पंचायत बया में छात्र छात्राओं और शिक्षकों की आवागमन सुविधाएं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दीपांजलि मनी राम पंकज सरपंच ग्राम पंचायत बया ने 15 वें वित्त व अन्य समुचित करते हुए 100 मीटर सी सी रोड मुख्य मार्ग से स्कूल पहुंच तक निर्माण कराई गई हैं। दीपांजलि मनी राम पंकज हमेशा ग्रामीण जन समस्याओं को लेकर निरंतर सार्थक प्रयास करते हुए उनके दुख सुख में सहभागिता निभाती रही हैं। जिनसे ग्राम पंचायत के पंच गण जन प्रतिनिधि उनकी जनहित कल्याणकारी कार्यों को लेकर खुशी की माहौल बना हुआ हैं। स्कूल पहुंच मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण विकास कार्यों से छात्र छात्राओं और शिक्षकों आम जनता ग्राम वासियों को जर्जर कीचड़ धूल पानी भराव से मुक्ति मिला है। जिनसे लोगों को आवागमन करने में सुविधा युक्त सुगम मार्ग निर्माण से छात्र छात्राओं और शिक्षकों ग्रामीण जनों में उत्साह की माहौल बना हुआ हैं। ग्राम पंचायत बया सरपंच सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष पहल करने तत्पर रहती हैं। दीपावली पर्व और गोवर्धन पूजा की अवसर पर समस्त ग्राम वासियों को दीपांजलि मनी राम पंकज सरपंच ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।