प्राथमिक शाला घोंट में जन सम्पर्क दौरान छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक संवाददाता ने शिक्षकों छात्रों से रूबरू हुए

प्राथमिक शाला घोंट में जन सम्पर्क दौरान छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक संवाददाता ने शिक्षकों छात्रों से रूबरू हुए
 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 31 अक्टूबर 2021, जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत ग्राम पंचायत घोंट के प्राथमिक शाला स्कूल में क्षेत्र के जन जन सम्पर्क भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक श्रवण कुमार और आरंग संवाददाता सुकदेव प्रसाद बंजारे ने शिक्षकों और छात्रों से वहां की व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की। प्रधान पाठक श्रीमती धनिया गायकवाड, सहायक शिक्षक देव गायकवाड, सुधीर आचार्य से कोविड 19 के दौर में सावधानी बरत अभी प्राथमिक शाला स्कूल के कुछ कक्षा की छात्राओं को नियमित शिक्षा ग्रहण कराई जा रही हैं।
शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत विद्यालय की छात्र छात्राओं को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सभी कक्षाओं में चार्ट पोस्टर चित्र युक्त महत्वपूर्ण जानकारी सहित पाठ्य पुस्तकें कक्षा में संग्रहीत किया गया है। स्वच्छ शौचालय पेय जल व्यवस्था अहाता अंदर बागवानी स्वच्छता बना कर रखा गया है। संपादक और संवाददाता को सुव्यस्थित स्थितियों को रूबरू कराते हुए शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल घोंट की पूर्ण जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई। उनकी विद्यालय के सफाई सफाई उपलब्धि को पिछले विशेषांक में प्रकाशित किया गया था, जिनके प्रति उन्हें भेंट किया गया।