श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार को कोरोना काल के दौरान बेहतर सेवा पर सम्मानित किए गए।

श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार को कोरोना काल के दौरान बेहतर सेवा पर सम्मानित किए गए। 

छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 31 अक्टूबर 2021, श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार को कोरोना काल के दौरान अपनी बेहतर सेवा देने के लिए न्यूज 18 द्वारा आयोजित राजधानी के हॉटल VW CANYON में विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सतनामी समाज के डॉ.राज मनहर को अवार्ड्स देकर उनके हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सतनामी समाज के लिए भी गौरव की बात है। इस अवसर पर सुजीत कुमार घिंदौड़े अध्यक्ष सरपंच संघ नया रायपुर, सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव खपरी रायपुर कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी सम्मानित संस्थाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करते रहे और समाज को आगे बढाने में सहयोग प्रदान करते रहे।